Select Date:

इम्पैक्ट प्लेयर रूल के खिलाफ ऐरन फिंच:कहा- इससे खराब स्ट्रैटजी छिपती है

Updated on 23-04-2024 01:42 PM

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऐरन फिंच IPL में इस्तेमाल हो रहे इम्पैक्ट प्लेयर रूल के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि इससे खराब स्ट्रैटजी के साथ मैदान में उतरने वाली टीम की कमी उजागर नहीं होती। वहीं अच्छे से अच्छी स्ट्रैटजी बनाकर उतरने वाली टीम को फायदा नहीं मिलता।

इस पर भारत के पूर्व खिलाड़ी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल के कारण ही आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह जैसे खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म मिल सका।

फिंच ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर रोहित शर्मा का साथ दिया
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दिनों पहले कहा था कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल को हटा देना चाहिए। इससे शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा जैसे ऑलराउंडर्स को गेंदबाजी का मौका नहीं मिल पाता है। फिंच ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं है। इससे कप्तानों को स्ट्रैटजी बनाने में प्रॉब्लम होती है।

दूसरी ओर बद्रीनाथ का मानना है कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल से अनकैप्ड प्लेयर्स को फायदा हुआ। आकाश मधवाल, शशांक, रमनदीप सिंह और आशुतोष जैसे प्लेयर्स इसी रूल के कारण 12वां प्लेयर बनकर IPL खेल पा रहे हैं।

किस यंग कैप्टन ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया?
बद्रीनाथ बोले- 'शुभमन गिल ने अच्छा परफॉर्म किया। सच कहूं तो उन्हें अंडर प्रेशर परफॉर्म करना पड़ा, गुजरात इस सीजन हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी जैसे अहम खिलाड़ियों के बिना खेल रही है। शुभमन ने इस सिचुएशन में अपनी टीम को बांधे रखा।

शुभमन जिस तरह एक IPL टीम को लीड कर रहे हैं, वो काबिल-ए-तारीफ है। टीम में विदेशी प्लेयर, कोच की स्ट्रैटजी और अनकैप्ड प्लेयर के साथ अपोजिशन का प्रेशर भी रहता है, लेकिन इन सब के बीच युवा शुभमन ने खुद को और अपनी टीम को संभाले रखा।

सभी कप्तानों की बात करें तो संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। वह इतने युवा नहीं हैं, लेकिन फिलहाल टूर्नामेंट के बेस्ट कप्तान हैं। कोच कुमार संगकारा के साथ उन्होंने टीम की कमियों को दूर किया और अब उन्हें इसका फल भी मिल रहा है।

मैं ऋतुराज गायकवाड को भी लेना चाहता हूं, लेकिन उनके पास धोनी का साथ है। इसलिए मैं उन्हें थोड़ा लकी मानता हूं, क्योंकि एमएस उनका काम थोड़ा आसान कर दे रहे हैं।'

मोईन अली को ही खिलाएं CSK, मुंबई से उम्मीदें बहुत- बद्रीनाथ
IPL के अगले हाफ में किन टीमों के खेल को लेकर एक्साइटेड हैं। इस सवाल पर बद्रीनाथ बोले, 'CSK ने पिछले मैच में डेरिल मिचेल को बैठाकर मोईन अली को मौका दिया। टीम को मोईन को ही लगातार मौके देना चाहिए, वह स्पिन पिच और टी-20 फॉर्मेट में मिचेल से बेहतर स्किल सेट देते हैं।' उन्होंने शार्दूल ठाकुर को भी CSK प्लेइंग-11 का पार्ट बनाने की सलाह दी।

बद्रीनाथ ने आगे कहा कि वह मुंबई इंडियंस के अगले हाफ के खेल को देखने को लेकर एक्साइटेड हैं। मुंबई हमेशा से टूर्नामेंट के आखिरी हाफ में बेहतर परफॉर्म करती है। हार्दिक आउट ऑफ फॉर्म नजर आए, लेकिन टीम एक यूनिट के रूप में वापसी करते नजर आ रही है।

कार्तिक को वर्ल्ड कप टीम में नहीं चाहते बद्रीनाथ
दिनेश कार्तिक को वर्ल्ड कप खिलाने पर बद्रीनाथ ने कहा कि उनके साथ मैनेजमेंट को नहीं जाना चाहिए। कार्तिक के साथ अगर टीम गई, तो फिर युवाओं के साथ नाइंसाफी होगी। मैनेजमेंट को कार्तिक से आगे निकलकर देखना होगा। साथ ही कार्तिक फिनिशर की भूमिका निभाते हैं, इस पोजिशन पर हार्दिक, रिंकू और जडेजा टीम का हिस्सा रहेंगे। इसलिए कार्तिक को नहीं रखना चाहिए।

फिंच ने भारत की वर्ल्ड कप टीम में दिया आवेश को मौका
आखिर में फिंच और बद्रीनाथ दोनों ने ही जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की बेस्ट टीम चुनी।

ऐरन फिंच का स्क्वॉड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ का स्क्वॉड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल , विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, थंगारसु नटराजन, मोहम्मद सिराज।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 May 2024
​शुभमन गिल और साईं सुदर्शन की धमाकेदार बैटिंग के बाद मोहित शर्मा की घातक गेंदबाजी से गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया। इस जीत…
 11 May 2024
ढाका: बांग्लादेश के खिलाफ चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने फील्डिंग में एक ऐसा ब्लंडर किया जिससे टीम खूब खिल्ली उड़ रही है। बांग्लादेश की पारी के आखिरी ओवर…
 11 May 2024
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का फाइनल नए वेन्यू पर हो सकता है। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बताया कि बोर्ड ने ICC…
 11 May 2024
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। वह अपने खिताब का बचाव नहीं कर सके। उन्होंने 6 राउंड के बाद 88.36 मीटर का बेस्ट थ्रो…
 11 May 2024
आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की…
 11 May 2024
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुरुवार को गुजरात टाइटंस (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 35 रन से हरा दिया। मैच के आखिरी ओवर में एक फैन मैदान…
 10 May 2024
विराट कोहली के धमाकेदार प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 60 रन से हरा दिया। इस मैच में विराट कोहली ने 195.74 की…
 10 May 2024
धर्मशाला: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से गुरुवार को यहां बारिश से प्रभावित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने कहा कि…
 10 May 2024
धर्मशाला: भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली फील्ड पर अपनी अलग तरह की एनर्जी के लिए जाने जाते हैं। उनमें हमेशा एक अलग सी उर्जा देखने को…
Advt.