Select Date:

मोहित ने IPL का सबसे महंगा स्पेल फेंका : GT के खिलाफ DC ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर

Updated on 25-04-2024 01:12 PM

दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को 4 रन से हराया। अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 224 रन बनाए। जवाब में गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट पर 220 रन ही बना सकी। GT के खिलाफ पहली बार किसी टीम ने इतना बड़ा स्कोर बनाया।

DC के कप्तान ऋषभ पंत ने 43 बॉल पर 88 रन बनाए। इसमें से उन्होंने 28 रन आखिरी ओवर में मोहित शर्मा के खिलाफ 4 बॉल में स्कोर किए। शर्मा ने IPL का सबसे महंगा स्पेल फेंका। 

1. DC ने तीसरा सबसे बड़ा टीम टोटल बनाया
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL में अपना तीसरा सबसे बड़ा टीम टोटल बनाया। टीम ने कुल 224 रन बनाए। टीम का सबसे बड़ा टोटल साल 2011 में पंजाब किंग्स के खिलाफ आया था, तब डेविड वॉर्नर और विरेंद्र सहवागने ओपनिंग करते हुए 77-77 रन बनाए थे। इस साझेदारी की वजह से टीम ने कुल 231 रन बनाए थे।

2.GT के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया
DC ने GT के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया। टीम ने MI का रिकॉर्ड तोड़ा। साल 2023 में MI ने अपने घर में ही GT के खिलाफ 218 रन बनाए थे।

3. आखिरी 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर DC
दिल्ली के बैटर्स ने गुजरात के खिलाफ आखिरी 5 ओवर में 97 रन बनाए। IPL में आखिरी 5 ओवर में यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस लिस्ट में टॉप पर RCB है। RCB ने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ कुल 248 रन बनाए थे। इस मैच में एबी डिविलियर्स ने 52 बॉल में 129 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस मुकाबले में ही आखिरी 5 ओवर में टीम ने लायंस के बॉलर्स के सामने 112 रन बनाए थे।

4. पंत ने 19वीं बार DC के लिए 50+ स्कोर बनाया
ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 19वीं बाक 50+ स्कोर बनाया। पंत ने शिखर धवन को पीछे किया ज 18 बार 50+ स्कोर कर चुके हैं। टीम के लिए सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर डेविड वॉर्नर के नाम है। वॉर्नर 24 बार टीम के लिए 50 का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

5. मोहित शर्मा ने IPL का सबसे महंगा स्पेल फेंका
मोहित शर्मा ने IPL का सबसे महंगा स्पेल फेंका। उन्होंने 4 ओवर में कुल 73 रन दिए, इसमें से 31 रन उनके आखिरी ओवर से आए। मोहित ने SRH के लिए खेल चुके बसिल थंपी का रिकॉर्ड तोड़ा। साल 2018 में SRH प्लेयर थंपी के खिलाफ RCB के बैटर्स ने 70 रन बनाए थे।

6. DC के लिए एक मैच में 50+रन, विकेट और कैच लेने वाले अक्षर चौथे प्लेयर
अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक मैच में 50+रन, एक विकेट और कम से कम एक कैच लेने वाले चौथे प्लेयर बने। इससे पहले यह कारनामा जेपी डुमिनी, पॉल कॉलिंगवुड और वीरेंद्र सहवाग ने ही किया था। अक्षर ने 66 रन बनाए, 1 विकेट लिया और 3 कैच पूरे किए।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 May 2024
पाकिस्तान ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज में वापसी की है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी…
 13 May 2024
बेंगलुरु: दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2024 के महत्वपूर्ण मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में बैन की वजह से ऋषभ पंत नहीं खेले थे।…
 13 May 2024
बेंगलुरु: आईपीएल 2024 में कई कमाल के कैच के साथ ही बेहतरीन रन आउट भी देखने को भी मिले हैं। इसके साथ ही खराब फील्डिंग का काफी दिखी है। पंजाब किंग्स…
 11 May 2024
​शुभमन गिल और साईं सुदर्शन की धमाकेदार बैटिंग के बाद मोहित शर्मा की घातक गेंदबाजी से गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया। इस जीत…
 11 May 2024
ढाका: बांग्लादेश के खिलाफ चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने फील्डिंग में एक ऐसा ब्लंडर किया जिससे टीम खूब खिल्ली उड़ रही है। बांग्लादेश की पारी के आखिरी ओवर…
 11 May 2024
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का फाइनल नए वेन्यू पर हो सकता है। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बताया कि बोर्ड ने ICC…
 11 May 2024
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। वह अपने खिताब का बचाव नहीं कर सके। उन्होंने 6 राउंड के बाद 88.36 मीटर का बेस्ट थ्रो…
 11 May 2024
आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की…
 11 May 2024
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुरुवार को गुजरात टाइटंस (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 35 रन से हरा दिया। मैच के आखिरी ओवर में एक फैन मैदान…
Advt.