Select Date:

मार्कस स्टोइनिस के सामने बेकार हुआ रुतुराज का शतक, सीजन में पहली बार घर में हारी चेन्नई

Updated on 24-04-2024 01:30 PM
चेन्नई: आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को घर में घुसकर हरा दिया है। लखनऊ ने मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया। चेन्नई की इस सीजन चेपॉक पर पहली हार है। टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट पर 210 रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे। मार्कस स्टोइनिस ने 3 गेंद पर ही टीम को जीत दिला दी।

आखिरी ओवर में चाहिए थे 17 रन

लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। स्टोइनिस ने मुस्तफिजुर रहमान के खिलाफ तीन गेंद रहते ही अपनी टीम को जीत दिला दी। पहली गेंद को उन्होंने सामने की तरफ छक्के के लिए भेजा। इसके बाद गेंदबाज के सिर के ऊपर से चौका मारा। तीसरी गेंद पीछे की तरफ चौके के लिए गई और यह नो बॉल भी थी। फ्री हिट पर चौका मारकर स्टोइनिस ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

स्टोइनिस को मिला पूरन और हुड्डा का साथ

मैन ऑफ द मैच स्टोइनिस ने 63 गेंद की नाबाद पारी में 13 चौके और छह छक्के लगाकर लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। इसके साथ ही चेन्नई के मैदान में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएसजी ने सबसे बडा स्कोर बनाया। स्टोइनिस को आखिरी ओवरों में निकोलस पूरन और दीपक हुड्डा का अच्छा साथ मिला जिससे एलएसजी ने अपनी पारी के आखिरी 5.3 ओवर में 87 रन जुटाये। पूरन ने 15 गेंदों पर 35 जबकि हुड्डा ने 6 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए।

रुतुराज के बल्ले से निकला शतक

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नाबाद शतक और शिवम दुबे के साथ चौथे विकेट के लिए 46 गेंद में 104 रन की शानदार साझेदारी से टीम इतने बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। गायकवाड़ ने 60 गेंद की नाबाद पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाये दुबे ने 27 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में सात छक्के और तीन चौके लगाये। दोनों की शानदार साझेदारी से टीम पावरप्ले में धीमी बल्लेबाजी (दो विकेट पर 49) से उबरने में सफल रही।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 May 2024
पाकिस्तान ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज में वापसी की है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी…
 13 May 2024
बेंगलुरु: दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2024 के महत्वपूर्ण मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में बैन की वजह से ऋषभ पंत नहीं खेले थे।…
 13 May 2024
बेंगलुरु: आईपीएल 2024 में कई कमाल के कैच के साथ ही बेहतरीन रन आउट भी देखने को भी मिले हैं। इसके साथ ही खराब फील्डिंग का काफी दिखी है। पंजाब किंग्स…
 11 May 2024
​शुभमन गिल और साईं सुदर्शन की धमाकेदार बैटिंग के बाद मोहित शर्मा की घातक गेंदबाजी से गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया। इस जीत…
 11 May 2024
ढाका: बांग्लादेश के खिलाफ चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने फील्डिंग में एक ऐसा ब्लंडर किया जिससे टीम खूब खिल्ली उड़ रही है। बांग्लादेश की पारी के आखिरी ओवर…
 11 May 2024
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का फाइनल नए वेन्यू पर हो सकता है। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बताया कि बोर्ड ने ICC…
 11 May 2024
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। वह अपने खिताब का बचाव नहीं कर सके। उन्होंने 6 राउंड के बाद 88.36 मीटर का बेस्ट थ्रो…
 11 May 2024
आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की…
 11 May 2024
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुरुवार को गुजरात टाइटंस (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 35 रन से हरा दिया। मैच के आखिरी ओवर में एक फैन मैदान…
Advt.