यह कैसे काम करेगा?
पीपीआई का मतलब है प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स। इनमें फोनपे, पेटीएम, गूगल पे जैसे डिजिटल वॉलेट शामिल हैं।पीपीआई जारी करने वाले को अपने ग्राहकों के पीपीआई को यूपीआई हैंडल से लिंक करना होगा। इससे सिर्फ पूरे KYC वेरिफाइड पीपीआई होल्डर्स ही यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। पीपीआई से यूपीआई ट्रांजैक्शन को ग्राहक के मौजूदा पीपीआई क्रेडेंशियल्स से वेरिफाई किया जाएगा। इस तरह यह ट्रांजैक्शन यूपीआई सिस्टम में पहुंचने से पहले ही अप्रूव हो जाएगा।
इंटरऑपरेबल हो जाएंगे वॉलेट्स
बैंकिंग एक्सपर्ट्स का कहना है कि पीपीआई वॉलेट्स अब इंटरऑपरेबल हो जाएंगे। मतलब, अलग-अलग वॉलेट्स आपस में जुड़ जाएँगे। ग्रांट थॉर्नटन भारत के पार्टनर विवेक अय्यर के मुताबिक, पीपीआई के लिए यूपीआई एक्सेस पेमेंट इकोसिस्टम में इंटरऑपरेबिलिटी की दिशा में बड़ा कदम है। RBI का उद्देश्य UPI को पूरे इकोसिस्टम में फैलाना है। इससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और नए इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा।एक्सिस बैंक के प्रेसिडेंट और हेड (कार्ड्स एंड पेमेंट्स) संजीव मोघे ने कहा कि इससे सभी KYC वेरिफाइड पीपीआई वॉलेट्स इंटरऑपरेबल हो जाएंगे। जैसे बैंक अकाउंट और RuPay क्रेडिट कार्ड किसी भी UPI ऐप से लिंक हो सकते हैं, वैसे ही पीपीआई वॉलेट्स भी लिंक हो सकेंगे। अब Paytm, PhonePe, Freecharge जैसे PPI वॉलेट होल्डर्स अपने वॉलेट्स को थर्ड-पार्टी UPI ऐप्स से लिंक करके पेमेंट कर सकेंगे।
रिसर्जेंट इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति प्रकाश गड़िया ने कहा कि इससे पीपीआई को किसी भी थर्ड-पार्टी यूपीआई ऐप जैसे PhonePe, Google Pay आदि से लिंक करके डिजिटल पेमेंट किया जा सकेगा। यह पीपीआई को बैंक अकाउंट के बराबर लाएगा।
स्पाइस मनी के फाउंडर और सीईओ दिलीप मोदी ने कहा, आरबीआई का यह फैसला देश में फाइनेंशियल इन्क्लूजन को बढ़ावा देगा। पीपीआई और यूपीआई के बीच की खाई को पाटकर यह पहल लाखों यूजर्स के लिए डिजिटल ट्रांजैक्शन को आसान बनाएगी। ग्रामीण इलाकों में, जहां बैंकिंग सुविधाएं सीमित हैं, यह एक महत्वपूर्ण कदम है।'
कैसे आपको होगी सहूलियत?
इसका मतलब है कि अब आप अपने पूर्ण-KYC पीपीआई से भुगतान करने के लिए किसी भी यूपीआई ऐप का उपयोग कर सकते हैं। पूर्ण-KYC का अर्थ है कि आपने अपनी पहचान और अन्य विवरणों को सत्यापित करके अपने वॉलेट प्रदाता के साथ नो योर कस्टमर (KYC) प्रक्रिया पूरी कर ली है।उदाहरण के लिए अगर आप मुख्य रूप से फोनपे का उपयोग करते हैं। लेकिन, गूगल पे के जरिये भुगतान करना चाहते हैं तो अब आप सीधे अपने फोनपे वॉलेट बैलेंस का उपयोग करके गूगल पे ऐप के जरिये वह भुगतान कर सकते हैं।