विराट कोहली ने इसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप के खिताबी मुकाबले में हाफ सेंचुरी जड़ी थी। उस समय उन्होंने 63 गेंदों में 4 चौके के दम पर 54 रन बनाए थे। भारत यह मुकाबला हार गया था और करोड़ों क्रिकेट फैंस का विश्व विजेता बनने का सपना चूर-चूर हो गया था।