Select Date:

बिक चुके हैं 2 लाख टिकट, दो द‍िन बाकी, साल की सबसे बड़ी ओपनिंग की तैयारी में विक्‍की कौशल

Updated on 12-02-2025 02:52 PM
विक्की कौशल और रश्‍म‍िका मंदाना की 'छावा' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अगली बड़ी रिलीज है। छत्रपति श‍िवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की कहानी पर बनी इस फिल्‍म की तगड़ी एडवांस बुकिंग हो रही है। वैलेंटाइन डे के मौके पर यह फिल्‍म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। दिलचस्‍प है कि बुधवार सुबह 11 बजे तक ही इसके 2 लाख से अध‍िक टिकटों की प्री-सेल्‍स बुकिंग हो चुकी है। जिस तरह से फिल्‍म के लिए टिकटों की बिक्री का ट्रेंड है, यह फिल्म ओपनिंग डे पर चौंका सकती है।

'छावा' लंबे समय से बनकर तैयार है। बीते साल मई 2024 में ही इसकी शूटिंग पूरी हो गई थी। पहले यह फिल्‍म 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर 'पुष्‍पा 2: द रूल' से क्‍लैश के चक्‍कर में यह पोस्‍टपोन हो गई। 'छावा' के टीजर और ट्रेलर को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इसका असर एडवांस बुकिंग में भी दिख रहा है। महाराष्ट्र में यह फिल्‍म मजबूत प्रदर्शन करने वाली है और यह 2025 में पहले दिन बॉलीवुड की अब तक की सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍म बन सकती है।

'छावा' की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट


लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्‍शन में बनी 'छावा' एक महान योद्धा और राजा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। यह अवधारणा अपने आप में फिल्‍म के लिए एक प्रमुख आकर्षण है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार सुबह 11:00 बजे तक, 'छावा' के लिए 7545 शोज की एडवांस बुकिंग में 2 लाख 14 हजार से अध‍िक टिकट बिक चुके हैं। इसमें सबसे अध‍िक प्री-बुकिंग महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु में हुई है।

'छावा' का बजट, प्री-सेल्‍स से कमा लिए 6 करोड़


'छावा' का बजट 130 करोड़ रुपये है। बुधवार सुबह तक एडवांस बुकिंग से इसने पहले दिन के लिए 6.04 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है। जबकि ब्‍लॉक सीटों को मिला दें तो यह संख्‍या 7.57 करोड़ रुपये है। अभी बुधवार और गुरुवार को भी पूरे दिन एडवांस बुकिंग होनी है। ऐसे में अनुमान यही है कि यह फिल्‍म रिलीज से पहले ही करीब 10 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई कर सकती है।

वैलेंटाइन डे पर 'गली बॉय' का टूटेगा रिकॉर्ड


वैलेंटाइन डे के लिहाज से देखें तो 2019 में रिलीज 'गली बॉय' ने पहले दिन के लिए करीब 6 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की थी। ओपनिंग डे पर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इस फिल्‍म ने 19.40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। 'छावा' इससे कहीं आगे निकलने वाली है। ऐसे में यह बॉलीवुड की वैलेंटाइन डे रिलीज में सबसे बड़ी ओपनर फिल्‍म साबित होने वाली है।

साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग देने की तैयारी में 'छावा'


इस बीच, 'छावा' ने 2025 की जनवरी में रिलीज अक्षय कुमार और वीर पहाड़‍िया की 'स्काई फोर्स' की 3.78 करोड़ की एडवांस बुकिंग को भी पछाड़ दिया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज इस फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर 12.25 करोड़ रुपये कमाए थे। 'छावा' ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करेगी, इसका सही-सही आकलन तो फाइनल एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखने बाद ही पता चलेगा। लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि विक्‍की कौशल की यह फिल्‍म पहले दिन 20+ करोड़ रुपये की कमाई की ओर बढ़ रही है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 February 2025
एक्ट्रेस-मॉडल रोजलिन खान लगातार हिना खान पर कटाक्ष कर रही हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कहा था कि हिना कैंसर के बारे में गलत…
 12 February 2025
साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी विवादों में फंस गए हैं। उन्‍होंने 'ब्रह्म आनंदम' फिल्‍म की प्री-रिलीज इवेंट में अपनी 'सेक्सिस्ट' बयान दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब…
 12 February 2025
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्‍म 'परम सुंदरी' की शूटिंग कर रहे हैं। यह पहली बार है, जब दोनों एकसाथ पर्दे पर नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर…
 12 February 2025
विक्की कौशल और रश्‍म‍िका मंदाना की 'छावा' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अगली बड़ी रिलीज है। छत्रपति श‍िवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की कहानी पर बनी इस फिल्‍म की तगड़ी…
 12 February 2025
'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में माता-पिता को लेकर किए गए अश्‍लील कमेंट मामले में मुंबई पुलिस ने जांच तेज कर दी है। साइबर सेल ने मंगलवार को जानकारी दी थी…
 12 February 2025
रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'छावा' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल भी नजर आने वाले हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान ही रश्मिका…
 30 January 2025
सुपरस्‍टार प्रभास की झोली में इस वक्‍त बैक-टू-बैक कई बेहतरीन फिल्में हैं। वह जहां प्रशांत नील की 'सलार पार्ट 2' में नजर आने वाले हैं, वहीं उनकी 'द राजा साब',…
 30 January 2025
टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' में इस हफ्ते हंसी के ठहाके गूंजने वाले हैं, क्योंकि हॉट सीट पर होंगे फेमस कॉमेडियन समय रैना और तन्मय भट्ट। इनके…
 30 January 2025
शर्लिन चोपड़ा इस वक्त एक बच्ची को गोद लेने को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। दरअसल बीती रात बुधवार को शर्लिन इस बच्ची को गोद में लेकर एक रेस्टॉरेंट…
Advt.