'परम सुंदरी' के सेट से LEAK हुईं जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की तस्वीरें, रोमांटिक सीन का वीडियो भी
Updated on
12-02-2025 02:55 PM
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'परम सुंदरी' की शूटिंग कर रहे हैं। यह पहली बार है, जब दोनों एकसाथ पर्दे पर नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर केरल से सेट की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें जान्हवी कपूर साड़ी में दक्षिण भारतीय अंदाज में नजर आ रही हैं, जबकि सिद्धार्थ लाल शर्ट में उत्तर भारतीय शहर के छैल-छबीले लग रहे हैं।
'परम सुंदरी' केरल के बैकग्राउंड के साथ एक लव स्टोरी है, जिसमें दक्षिण भारतीय लड़की और एक उत्तर भारतीय लड़के का इश्क दिखाया जाएगा। ये दोनों दो विपरीत संस्कृतियों को एकसाथ लाने, दो परिवारों को जोड़ने काम करेंगे। फिल्म की कहानी में रोमांस के साथ ही इमोशन और फैमिली ड्रामा का भी टच होगा। फिल्म में सिद्धार्थ के किरदार का नाम 'परम' है, जबकि जान्हवी के कैरेक्टर का नाम 'सुंदरी' है।
परम और सुंदरी की खूबसूरत जोड़ी
बहरहाल, सेट से जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, उनमें सिद्धार्थ लाल शर्ट में और जान्हवी पारंपरिक अवतार में दिख रही हैं। जान्हवी के बालों में फूलों का गजरा है, सफेद और सुनहरे रंग की साड़ी में वह वाकई 'परम सुंदरी' लग रही हैं।
वीडियो में नाव की सैर करते दिखे सिद्धार्थ और जान्हवी
सेट से जो एक वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें परम और सुंदरी नाव की सैर कर रहे हैं। सामने आई तस्वीरों में शूटिंग से ब्रेक के बाद सिद्धार्थ अपने फैंस से भी मिल रहे हैं।
'परम सुंदरी' की कास्ट और रिलीज डेट
'परम सुंदरी' को तुषार जलोटा डायरेक्ट कर रहे हैं। गौरव मिश्रा और अर्श वोरा ने इसकी कहानी लिखी है। फिल्म में जान्हवी और सिद्धार्थ के अलावा, अभिषेक बच्चन, राजीव खंडेलवाल, अक्षय खन्ना, आकाश दहिया, शरत सक्सेना और टीनू आनंद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जान्हवी कपूर की पिछली फिल्म जूनियर एनटीआर के साथ 'देवरा' थी, जबकि सिद्धार्थ इससे पहले 'योद्धा' में एक्शन करते हुए दिखे थे।
एक्ट्रेस-मॉडल रोजलिन खान लगातार हिना खान पर कटाक्ष कर रही हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कहा था कि हिना कैंसर के बारे में गलत…
साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी विवादों में फंस गए हैं। उन्होंने 'ब्रह्म आनंदम' फिल्म की प्री-रिलीज इवेंट में अपनी 'सेक्सिस्ट' बयान दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब…
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'परम सुंदरी' की शूटिंग कर रहे हैं। यह पहली बार है, जब दोनों एकसाथ पर्दे पर नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर…
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की 'छावा' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अगली बड़ी रिलीज है। छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की कहानी पर बनी इस फिल्म की तगड़ी…
रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'छावा' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल भी नजर आने वाले हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान ही रश्मिका…
सुपरस्टार प्रभास की झोली में इस वक्त बैक-टू-बैक कई बेहतरीन फिल्में हैं। वह जहां प्रशांत नील की 'सलार पार्ट 2' में नजर आने वाले हैं, वहीं उनकी 'द राजा साब',…
टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' में इस हफ्ते हंसी के ठहाके गूंजने वाले हैं, क्योंकि हॉट सीट पर होंगे फेमस कॉमेडियन समय रैना और तन्मय भट्ट। इनके…