प्रभास 'फौजी' में बनेंगे अंग्रेजों की सेना के अधिकारी, डायरेक्टर बोले- ये शाहरुख खान की फिल्म जैसी नहीं है
Updated on
30-01-2025 05:50 PM
सुपरस्टार प्रभास की झोली में इस वक्त बैक-टू-बैक कई बेहतरीन फिल्में हैं। वह जहां प्रशांत नील की 'सलार पार्ट 2' में नजर आने वाले हैं, वहीं उनकी 'द राजा साब', 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2898 AD पार्ट 2' का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच डायरेक्टर हनु राघवपुडी की एक फिल्म भी है, जिसमें प्रभास अलग हटके अंदाज में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम 'फौजी' है। हाल ही यह चर्चा शुरू हुई कि प्रभास की यह फिल्म शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर 'वीर-जारा' से प्रेरित है। लेकिन अब इन खबरों को खारिज कर दिया गया है।
हाल ही OTTPlay ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि प्रभास की 'फौजी' का शाहरुख की 'वीर-जारा' से कोई लेना-देना नहीं है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि हनु राघवपुडी ने प्रभास की फिल्म के लिए नई और ऑरिजनल कहानी लिखी है। फिल्म में एक्शन और रोमांस का डोज होगा, जबकि यह मूल रूप से एक पीरियड ड्रामा होगी। प्रभास फिल्म में एक सैन्य अधिकारी के रोल में दिखेंगे।
1945 का बैकड्रॉप, फिल्म में मिथुन और जया प्रदा भी
'फौजी' की कहानी का प्लॉट साल 1945 का है। इसमें वह ब्रिटिश आर्मी के अधिकारी बने हैं। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और जया प्रदा भी हैं। फिल्म में एक्शन-सीक्वेंस को लार्जर-दैन-लाइफ अंदाज में शूट किया जाना है। इसकी शूटिंग अभी हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में चल रही है।
डायरेक्टर बोले- फिल्म की कहानी पूरी तरह से ऑरिजनल
हनु राघवपुडी ने राजेश मन्ने के साथ इंटरव्यू में अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 'फौजी' की स्क्रिप्ट खास तौर पर प्रभास को ध्यान में रखकर तैयार की गई थी। कहानी पूरी तरह से नई है। फिल्म निर्माता ने कहा, 'इसकी कहानी, स्क्रीनप्ले और प्लॉट, सबकुछ पूरी तरह से नया है। यह प्रभास के लिए ही लिखी गई है और वह इसे बेहतरीन ढंग से निभाएंगे।'
'प्रभास के फैंस फिल्म को करेंगे सेलिब्रेट'
डायरेक्टर ने यह भी कहा है कि यह एक ऐसी फिल्म होगी, जिसे प्रभास के फैंस सेलिब्रेट करना चाहेंगे। एक बार जब दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखकर निकलेंगे, तो महसूस करेंगे कि प्रभास उनकी उम्मीदों खरे उतरे हैं।'
'प्रभास के फैंस फिल्म को करेंगे सेलिब्रेट'
डायरेक्टर ने यह भी कहा है कि यह एक ऐसी फिल्म होगी, जिसे प्रभास के फैंस सेलिब्रेट करना चाहेंगे। एक बार जब दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखकर निकलेंगे, तो महसूस करेंगे कि प्रभास उनकी उम्मीदों खरे उतरे हैं।'
एक्ट्रेस-मॉडल रोजलिन खान लगातार हिना खान पर कटाक्ष कर रही हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कहा था कि हिना कैंसर के बारे में गलत…
साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी विवादों में फंस गए हैं। उन्होंने 'ब्रह्म आनंदम' फिल्म की प्री-रिलीज इवेंट में अपनी 'सेक्सिस्ट' बयान दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब…
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'परम सुंदरी' की शूटिंग कर रहे हैं। यह पहली बार है, जब दोनों एकसाथ पर्दे पर नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर…
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की 'छावा' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अगली बड़ी रिलीज है। छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की कहानी पर बनी इस फिल्म की तगड़ी…
रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'छावा' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल भी नजर आने वाले हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान ही रश्मिका…
सुपरस्टार प्रभास की झोली में इस वक्त बैक-टू-बैक कई बेहतरीन फिल्में हैं। वह जहां प्रशांत नील की 'सलार पार्ट 2' में नजर आने वाले हैं, वहीं उनकी 'द राजा साब',…
टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' में इस हफ्ते हंसी के ठहाके गूंजने वाले हैं, क्योंकि हॉट सीट पर होंगे फेमस कॉमेडियन समय रैना और तन्मय भट्ट। इनके…