समय रैना ने बिग बी से प्रॉपर्टी में मांगा हिस्सा! दादी की पिटाई और जहर वाली खीर पर कर दिया लोटपोट
Updated on
30-01-2025 05:48 PM
टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' में इस हफ्ते हंसी के ठहाके गूंजने वाले हैं, क्योंकि हॉट सीट पर होंगे फेमस कॉमेडियन समय रैना और तन्मय भट्ट। इनके साथ भुवन बम भी शो में नजर आएंगे। अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें समय की कॉमेडी से होस्ट अमिताभ बच्चन का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया है।
KBC 16 के अपकमिंग एपिसोड का एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें समय रैना अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में तन्मय भट्ट और समय रैना हॉट सीट पर बैठे हुए हैं, जबकि भुवन बम दर्शकों के बीच बैठे हैं। समय बताते हैं कि उन्होंने अमिताभ बच्चन की जो पहली फिल्म देखी थी, वो 'सूर्यवंशम' थी। फिर वो कहते हैं, 'आपकी दूसरी फिल्म जो मैंने देखी थी, वो सूर्यवंशम थी और तीसरी फिल्म जो मैंने देखी थी, वो भी सूर्यवंशम थी। क्योंकि टीवी पर सिर्फ वही मूवी आती थी।' ये सुनकर बिग बी की हंसी छूट जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं, समय उनसे पूछते हैं कि जब कल उन्हें पता चल गया था कि खीर में जहर है तो उन्होंने आज वो खीर क्यों खाई?
समय ने बिग बी से प्रॉपर्टी में मांगा हिस्सा!
इस क्लिप में अमिताभ अपनी फिल्म 'शहंशाह' का फेमस डायलॉग 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह...' बोलते हैं। मौके का फायदा उठाते हुए समय तुरंत चुटकी लेते हैं, 'आपने बेटा बना ही दिया है तो प्रॉपर्टी में थोड़ा हिस्सा?
समय को बिग बी के गार्ड्स ने पीटा!
फिर समय बिग बी को ये भी बताते हैं कि एक बार उन्होंने उनके जुहू वाले बंगले 'जलसा' में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया था। वो कहते हैं, 'मुझे ही नहीं, मेरी दादी को भी पीटा, जबकि वो वहां थी भी नहीं, उन्हें ढूंढकर पीटा।' समय एक और पंच मारते हैं, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है सर आपको हमारे साथ बैठना पड़ रहा है।' ये सुनकर बिग बी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं।
समय रैना हैं फेमस कॉमेडियन
समय रैना के बारे में बताएं तो वे कॉमेडियन हैं। उन्होंने आकाश गुप्ता के साथ मिलकर 'कॉमिकस्तान सीजन 2' जीता है। वो शतरंज भी खेलते हैं और डेली लाइव मैच स्ट्रीम करते हैं। इन दिनों यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। तन्मय भट्ट की बात करें तो वो AIB के को-फाउंडर हैं। वो यूट्यूब पर कई चैनल चलाते हैं। भुवन बम फेमस कॉमेडियन और अब एक्टर भी हैं।
एक्ट्रेस-मॉडल रोजलिन खान लगातार हिना खान पर कटाक्ष कर रही हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कहा था कि हिना कैंसर के बारे में गलत…
साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी विवादों में फंस गए हैं। उन्होंने 'ब्रह्म आनंदम' फिल्म की प्री-रिलीज इवेंट में अपनी 'सेक्सिस्ट' बयान दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब…
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'परम सुंदरी' की शूटिंग कर रहे हैं। यह पहली बार है, जब दोनों एकसाथ पर्दे पर नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर…
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की 'छावा' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अगली बड़ी रिलीज है। छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की कहानी पर बनी इस फिल्म की तगड़ी…
रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'छावा' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल भी नजर आने वाले हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान ही रश्मिका…
सुपरस्टार प्रभास की झोली में इस वक्त बैक-टू-बैक कई बेहतरीन फिल्में हैं। वह जहां प्रशांत नील की 'सलार पार्ट 2' में नजर आने वाले हैं, वहीं उनकी 'द राजा साब',…
टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' में इस हफ्ते हंसी के ठहाके गूंजने वाले हैं, क्योंकि हॉट सीट पर होंगे फेमस कॉमेडियन समय रैना और तन्मय भट्ट। इनके…